बास्केटबाल टूर्नामेंट आयोजित
देहरादून। आईसीएफएआई यूनीवर्सिटी में अमेरिका के प्रसिद्ध बास्केटबाल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की याद में बास्केटबाल टूर्नामेंट आयोजित हुआ। प्रतियागिता में कोर्ट नाइट्स और ब्रूड बीस्ट्स के बीच मुकाबला हुआ। इसमें कोर्ट नाइट्स की टीम विजेता बनी। टीम के कप्तान आदित्य कुमार थे, जबकि ब्रुड बीस्ट्स के कप्तान प्रतीक कश्यप थे। विजेता टीम को डा. उचित कपूर और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर राजीव सेठी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोफेसर अवनीश भट्ट, छासंघ अधिपति प्रतीक गर्ग आदि मौजूद रहे।