युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
देहरादून। नेपाली मूल के एक युवक ने देर रात अलसी छानी में कमरे के कुंडे का फंदा बनाकर फांसी लगा दी। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर त्यूणी अस्पताल में रखा है। युवक की पहचान महेन्द्र पुत्र रामू उर्फ राम बहादुर के रूप में हुई है। नेपाली मूल का महेन्द्र 21वर्ष पिछले लंबे समय से अलसी छानी में निवास कर रहा था। युवक मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण पोषण कर रहा था। लेकिन, देर रात युवक ने अपने कमरे के कुंडे पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों से कमरा न खुलने पर खिड़की से देखा, तो महेन्द्र फंदे से लटका मिला। परिजनों से आस पड़ोसियों के साथ राजस्व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक अनिल चैहान ने शव को कब्जे में लेकर त्यूणी अस्पताल पहुंचाया। राजस्व निरीक्षण चैहान ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव का पंचनामा कर त्यूणी अस्पताल में रखा गया है। /